Search Post on this Blog

बृहत् संचनल जो वास्तविक, तीव्र एवं गोचर /अवगम्य (Perceptible) है, वे क्या है? सूचीबद्व कीजिये

 प्रश्न 

 बृहत् संचनल ( mass movement) जो वास्तविक, तीव्र एवं गोचर /अवगम्य (Perceptible) है, वे क्या है? सूचीबद्व कीजिये 

उत्तर 

बृहत् संचलन वह संचलन है जिसमे शैलो के मलवा गुरुत्वाकर्षण के सीधे प्रभाव के कारण ढाल के अनुरूप स्थानांतरित होता है इसमें शैलो के मालवा वायु, जल, हिम के प्रभाव से नहीं स्थानांतरित होते है बल्कि ये गुरुत्वाकर्षण बल के प्रभाव से स्थान्तरित होते है और अपने साथ वायु, जल, हिम, मालवा आदि को साथ में ले जाते है | बृहत् संचलन में कुछ के गति इतनी तीव्र होती है की उसको अवगम्य( percept) किया जा सकता है वो निम्नलिखित है :

  • चट्टान गिरना
  • कीचड़ गिरना
  • भूस्खलन
  •  हिमस्खलन
You may like also:
Previous
Next Post »