Search Post on this Blog

पृथ्वी का आंतरिक संरचना को जानने का स्रोत

  पृथ्वी का आंतरिक संरचना को जानने का साधन


पृथ्वी के आंतरिक भाग के बारे में जानकारी के निम्नलिखित दो स्रोत है 

प्रत्यक्ष स्रोत:

  • ज्वालामुखी का विस्फोट
  • गहरा खनिज खनन।
  • समुद्र में गहरे बोरिंग ( डीप ओशन ड्रिलिंग)
  • भूतल के चट्टानों के अध्ययन

अप्रत्यक्ष स्रोत:

  • भूकंप का भूकंपीय तरंग अध्ययन
  • भूचुंबकत्व अध्ययन
  • उल्कापिंड का अध्ययन
  • गुरुत्वाकर्षण बल का अध्ययन।


ज्वालामुखी का उदगार : 

ज्वालामुखी का उदगार से लावा पृथ्वी के धरातल पर आता है जिससे हमें पता चलता है की पृथ्वी  के अंदर द्रव्य के रूप में लावा है ; पृथ्वी के आतंरिक अध्यन में हम लोगो ने पाया था की मैंटल के ऊपरी भाग दुर्बलामंडल है और ज्वालामुखी का स्रोत दुर्बलामंडल  है ।

 गहरा खनिज खनन:

दक्षिण अफ्रीका के सोने के खाने ३ से ४ किमी गहरी है और इससे भी  गहरी खोदना मुश्किल है क्योकि उतनी गहराई पे तापमान बहुत ही ज्यादा हो जाता है । इससे पता चलता है पृथ्वी के गहराई पर जाने पर तापमान बढ़ता है

Previous
Next Post »