Search Post on this Blog

केरल, मिजोरम, लक्ष्यदीप, और गोवा के साक्षरता दरें अन्य राज्यों की तुलना में ऊंची क्यों हैं ?

 प्रश्न। 

केरल, मिजोरम, लक्ष्यदीप, और गोवा के साक्षरता दरें अन्य राज्यों की तुलना में ऊंची क्यों हैं ? 

( NCERT class 12, अध्याय 3-  मानव विकास , भारत लोग और अर्थव्यवस्था)

उत्तर 

साक्षरता दर सामाजिक सशक्तिकरण के संकेतकों में से एक है। साक्षर व्यक्ति वह व्यक्ति होता है जिसकी आयु 7 वर्ष से अधिक हो और जो किसी एक भाषा को समझता हो और उस भाषा में पढ़-लिख सकता हो।

2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल साक्षरता दर लगभग 74.04 % है और केरल (93.91%), मिजोरम (91.58%), लक्षद्वीप (92.28%), और गोवा (87.40%) की साक्षरता दर भारत के शीर्ष राज्यों में से हैं। अन्य राज्यों की तुलना में इन राज्यों में उच्च साक्षरता दर के लिए निम्नलिखित कारण जिम्मेदार हैं:

  • इन राज्यों (केरल, मिजोरम, लक्षद्वीप और गोवा) के समाज और शासन प्रणाली ने विकास में शिक्षा के महत्व को पहचाना और उन्होंने लोगों को शिक्षित करने में अधिक ऊर्जा, समय और पैसा लगाया।
  • इन राज्यों की जनसंख्या का आकार अन्य राज्यों (उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश) की तुलना में छोटा है।
  • उपरोक्त राज्यों में समाज अन्य बड़े राज्यों (उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश) की तुलना में जाति, धर्म, भाषा आदि के नाम पर कम विभाजित है।

You may like also:

Previous
Next Post »