Search Post on this Blog

धात्विक और अधात्विक खनिज में अंतर स्पष्ट कीजिए।

 प्रश्न।

धात्विक और अधात्विक खनिज में अंतर स्पष्ट कीजिए। 

( अध्याय - 3 खनिज और शक्ति संसाधन  , कक्षा  8 NCERT संसाधन एवं विकास (भूगोल) )

उत्तर।

संघटन के आधार पर खनिजों को दो वर्गों में बांटा गया है- धात्विक खनिज और अधात्विक खनिज।


धात्विक एवं अधात्विक खनिजों में निम्नलिखित अन्तर हैं-

धात्विक खनिजों में कच्चे रूप में धातु होती है जबकि अधात्विक खनिजों में कच्चे रूप में धातुएँ नहीं होती हैं।

धात्विक खनिजों के उदाहरण लौह अयस्क, मैंगनीज अयस्क और बॉक्साइट हैं जबकि गैर-धात्विक खनिजों के उदाहरण अभ्रक, चूना पत्थर, जिप्सम, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस हैं।

अधात्विक खनिजों की तुलना में धात्विक खनिज कठोर पदार्थ होते हैं।

धात्विक खनिज आमतौर पर आग्नेय और रूपांतरित चट्टानों में पाए जाते हैं जबकि अधात्विक खनिज आमतौर पर तलछटी चट्टान में पाए जाते हैं।

धात्विक खनिजों में चमक या चमक के गुण होते हैं [सोने और चांदी का उपयोग आभूषणों में किया जाता है] जबकि अधात्विक खनिज आमतौर पर मंद होते हैं और इनमें चमक के गुण नहीं होते हैं।

धात्विक खनिज ऊष्मा चालकता और विद्युत चालन में अच्छे होते हैं जबकि अधात्विक खनिज मूल रूप से बिजली और ऊष्मा के कुचालक के रूप में अच्छे होते हैं।

धात्विक खनिजों में आघातवर्धनीयता और तन्यता अच्छी होती है जबकि अधात्विक खनिजों में आघातवर्धनीयता और तन्यता की कमी होती है।


You may like also:

Previous
Next Post »