Search Post on this Blog

गंगा की दो मुख्य धाराओं के नाम लिखिए ? ये कहाँ पर एक-दूसरे से मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं ?

  प्रश्न।

गंगा की दो मुख्य धाराओं के नाम लिखिए ? ये कहाँ पर एक-दूसरे से मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं ? 

( अध्याय - 3  अपवाह , कक्षा  9 NCERT समकालीन भारत-1 )

उत्तर।

गंगा की दो मुख्य धाराओं का नाम भागीरथी और अलकनंदा है।

भागीरथी धारा का उद्गम गंगोत्री हिमनद (खड़ख हिमनद) है जो उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है जबकि अलकनंदा धारा का उद्गम स्थल सतोनाथ हिमनद (बद्रीनाथ हिमनद) है जो उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है।

भागीरथी और अलकनंदा की धाराएँ हरिद्वार में मिलती हैं, संगम स्थल को देवप्रयाग कहा जाता है।

हरिद्वार, उत्तराखंड से गंगा नदी हिमालय पर्वत से उत्तरी मैदानों में प्रवेश करती है।

two headstreams of the Ganga

You may like also:

Previous
Next Post »