Search Post on this Blog

1858 से पहले, लोग और भारत की राजनीति सांप्रदायिक नहीं थी, न्यायोचित सिद्ध कीजिये ।| UPSC General Studies-I

 प्रश्न।

1858 से पहले, लोग और भारत की राजनीति सांप्रदायिक नहीं थी, न्यायोचित सिद्ध कीजिये ।

उत्तर।

नकारात्मक शब्दों में, साम्प्रदायिकता किसी एक धर्म, राजनैतिक , समाज के हितो को बढ़ावा देने को बोलते है।

निम्नलिखित सबूत है जो हमें बताता है कि 1858 से पहले लोग और भारतीय राजनीति सांप्रदायिक नहीं थे :-

1857 के विद्रोह में लोगों , सैनिकों से लेकर शासक तक सभी स्तरों पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच पूर्ण समन्वय/एकता अंग्रेजों के खिलाफ देखा गया था।

उदाहरण के लिए,

  • सभी विद्रोहियों ने चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान, बहादुर शाह जफर को बादशाह के रूप में स्वीकार किया।
  • रानी लक्ष्मीबाई को अफगान सैनिकों का समर्थन प्राप्त था।
  • नाना साहब के पास अज़ीमुल्लाह (मुस्लिम राजनीतिक प्रचारक) थे।

हिंदू और मुसलमानों की एक-दूसरे की भावनाओं का एक-दूसरे द्वारा सम्मान किया जाता था।

उदाहरण के लिए, 

  • गोहत्या को मुस्लिम प्रधानों ने अपने कुछ क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगा के रखा था। 


You may like also:

Previous
Next Post »