Search Post on this Blog

मानव विकास सूचकांक के आधार पर देशों का वर्गीकरण किस प्रकार किया जाता है

 प्रश्न। 

मानव विकास सूचकांक के आधार पर देशों का वर्गीकरण किस प्रकार किया जाता है ?


( कक्षा 12: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत, अध्याय 4 मानव विकास)

उत्तर। 

मानव विकास के स्तर के आधार पर विश्व के देशों को चार वर्गों में बाँटा गया है। देशों के मानव विकास के स्तर को मानव विकास सूचकांक (HDI) का उपयोग करके मापा जाता है जिसे संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा वर्ष 1990 से प्रकाशित किया जाता हैं ।

मानव विकास सूचकांक, तीन प्रमुख क्षेत्रों -शिक्षा(1/3 वेटेज), स्वास्थ्य(1/3 वेटेज), और संसाधनों तक पहुंच(1/3 वेटेज) के प्रदर्शन के आधार पर देशों की रैंकिंग की जाती हैं । रैंकिंग 0 से 1 के स्कोर पर आधारित है; शून्य का अर्थ है मानव विकास का निम्नतम स्तर और एक का अर्थ है मानव विकास का उच्चतम स्तर।


एचडीआई (HDI) के 0 से 1 के स्कोर के आधार पर देशों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है:

  • मानव विकास का उच्च स्तर
  • मानव विकास का उच्च स्तर
  • मानव विकास का मध्यम स्तर
  • मानव विकास का निम्न स्तर


मानव विकास का उच्च स्तर:

यूएनडीपी के 2020 के एचडीआई रैंक के अनुसार, दुनिया में 66 देश ऐसे हैं जो मानव विकास श्रेणी के उच्च स्तर के अंतर्गत आते हैं। इस श्रेणी में वो देश आते है जिसका एचडीआई स्कोर 0.8 से ऊपर है।

मानव विकास के स्तर के आधार (2022 यूएनडीपी के एचडीआई रैंक के आधार पर) पर स्विट्जरलैंड, नॉर्वे और आयरलैंड शीर्ष तीन देश हैं।


मानव विकास का उच्च स्तर:

यूएनडीपी के 2020 एचडीआई रैंक के अनुसार, दुनिया में 53 देश ऐसे हैं जो मानव विकास श्रेणी के उच्च स्तर के अंतर्गत आते हैं। इस श्रेणी में वो देश आते है जिसका एचडीआई स्कोर 0.7 से 0.799 के बीच होता है।


मानव विकास का मध्यम स्तर:

यूएनडीपी के 2020 एचडीआई रैंक के अनुसार, दुनिया में 37 देश ऐसे हैं जो मानव विकास श्रेणी के मध्यम स्तर के अंतर्गत आते हैं। इस श्रेणी में वो देश आते है जिसका एचडीआई स्कोर 0.550 से 0.699 के बीच है।

2022 यूएनडीपी एचडीआई रिपोर्ट के अनुसार भारत का रैंक 132 है और भारत का एचडीआई मूल्य 0.633 है।


मानव विकास का निम्न स्तर:

यूएनडीपी के 2020 एचडीआई रैंक के अनुसार, दुनिया में 33 देश ऐसे हैं जो मानव विकास श्रेणी के निम्न स्तर के अंतर्गत आते हैं। इस श्रेणी में वो देश आते है जिसका एचडीआई स्कोर 0.549 से नीचे है।

You may like also:

Previous
Next Post »