Search Post on this Blog

डेल्टा और ज्वारनदमुख में अंतर बताइए।

 प्रश्न। 

डेल्टा और ज्वारनदमुख में अंतर बताइए।

(अध्याय -3 अपवाह तंत्र , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")

उत्तर।


डेल्टा और ज्वारनदमुख, दोनों ही समुद्र के साथ मिलने पर नदियों द्वारा बनाए जाते हैं। 


फिरभी , डेल्टा और ज्वारनदमुख के बीच निम्नलिखित अंतर हैं;

डेल्टा एक निक्षेपण स्थलरूप है जो एक नदी द्वारा समुद्र से मिलने से पहले अपने मुहाने पे बनाता है और नदी अपने साथ लाये गए अवसादों को मुहाने पर जमा करके बनाता हैं। जबकि मुहाना एक जल क्षेत्र है जहाँ नदी का मीठे पानी और समुद्र का खारा जल मिलता हैं।


डेल्टा का निर्माण महासागर के निम्न ज्वार वाले क्षेत्रों पर होता है जबकि ज्वारनदमुख महासागर के उच्च ज्वार क्षेत्र पर होता हैं। 

डेल्टा और ज्वारनदमुख में अंतर

डेल्टा का निर्माण बड़ी नदियों द्वारा किया जाता है जिसके पास पर्याप्त अवसाद होते है जबकि ज्वारनदमुख छोटी नदियों या धाराओं के मुहाने पर बनता है, यहाँ पर नदियों के पास पर्याप्त अवसाद नदी होता होता हैं। 


डेल्टा आमतौर पर त्रिकोणीय आकार में होता है जबकि ज्वारनदमुख एक फ़नल आकार का होता है।


डेल्टा उपजाऊ भूमि है और कृषि गतिविधियों के लिए उपयुक्त है जबकि ज्वारनदमुख पोषक तत्वों से भरपूर जल क्षेत्र होता है और यह मछली पकड़ने की गतिविधियों के लिए उपयुक्त होता है।


भारत की पूर्व की ओर बहने वाली नदी जैसे गंगा, ब्रह्मपुत्र, महानदी, गोदावरी, कृष्णा और कावेरी मुहाने पर डेल्टा बनाती हैं जबकि पश्चिम की ओर बहने वाली नर्मदा, तापी, पेरियार, शरवती आदि नदी इनके मुहाने में ज्वारनदमुख बनाती हैं।


भारत के बंगाल क्षेत्र की खाड़ी में कई डेल्टा मौजूद हैं जबकि ज्वारनदमुख बड़े पैमाने पर अरब सागर में पाए जाते हैं।


सुंदरबन डेल्टा भारत का सबसे बड़ा डेल्टा है जो गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी द्वारा बनता है जबकि नर्मदा नदी, अरब सागर में भरूच के दक्षिण में 27 किमी चौड़ा ज्वारनदमुख बनाती है।


You may like also:

Previous
Next Post »