Search Post on this Blog

देश में किस नदी के जलग्रहण क्षेत्र का अनुपात सबसे ज्यादा है?

 प्रश्न।

देश में किस नदी के जलग्रहण क्षेत्र का अनुपात सबसे ज्यादा है?

(अध्याय -3 अपवाह तंत्र , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")

उत्तर।

जलग्रहण क्षेत्र वह क्षेत्र होता है जहा से जल एक प्रमुख नदी और उसकी सहायक नदियों में बहता है। गंगा नदी का जलग्रहण क्षेत्र का अनुपात देश में सबसे बड़ा है। गंगा का जलग्रहण क्षेत्र लगभग 8,61,452 वर्ग किमी है जो  भारत के कुल क्षेत्रफल के 32, 12,289 वर्ग किमी का लगभग 26.30% है।


हालाँकि, पानी की उपलब्धता के मामले में, ब्रह्मपुत्र जलग्रहण क्षेत्र भारत में सबसे बड़ा है। गंगा बेसिन में पानी की औसत वार्षिक उपलब्धता ब्रह्मपुत्र नदी बेसिन के बाद दूसरी सबसे बड़ी है। गंगा बेसिन की औसत वार्षिक जल उपलब्धता 525.02 घन किमी प्रति वर्ष है जबकि ब्रह्मपुत्र और बराक नदी घाटियों में लगभग 585.60 घन किमी प्रति वर्ष जल उपलब्ध है।

largest proportion of catchment area in the country

You may like also:

Previous
Next Post »