Search Post on this Blog

कौन सा राज्य सबसे घनी आबादी वाला है, और कौन सा सबसे कम घनी आबादी वाला है

 प्रश्न। 

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, त्रिपुरा, तथा राजस्थान में से कौन सा राज्य सर्वाधिक जनसँख्या वाला और कौन सा राज्य एक न्यूनतम जनसँख्या घनत्व वाला राज्य हैं ?

(अध्याय -1 भारत - स्थिति , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")

उत्तर। 

उपरोक्त सूची में पश्चिम बंगाल की जनसँख्या घनत्व सबसे ज्यादा है जो 1029 लोग प्रति वर्ग किमी है और अरुणाचल प्रदेश की जनसँख्या घनत्व भारत में सबसे कम है जो 17 लोग प्रति वर्ग किमी है। 

हालांकि, 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार सबसे घनी आबादी वाला राज्य है।


2011 की जनगणना के अनुसार भारत के प्रमुख राज्यों की जनसंख्या घनत्व निम्नलिखित हैं;

  • बिहार (1102 लोग प्रति वर्ग किमी )
  • पश्चिम बंगाल (1029)
  • केरल (859)
  • उत्तर प्रदेश (828)
  • तमिलनाडु (555)
  • त्रिपुरा (350)
  • गुजरात (308)
  • राजस्थान (201)
  • जम्मू और कश्मीर (124)
  • अरुणाचल प्रदेश (17)


You may like also:

Previous
Next Post »