Search Post on this Blog

बालू टिब्बा क्या हैं?

 प्रश्न।

बालू टिब्बा क्या हैं?

( अध्याय - 3 हमारी बदलती पृथ्वी , कक्षा  7 NCERT  हमारा पर्यावरण (भूगोल) )

उत्तर।

बालू टिब्बा एक छोटी पहाड़ी जैसे बालू का ढ़ेर होता है जो रेगिस्तान में पाया जाता हैं। 

बालू टिब्बा रेगिस्तान का एक प्रकार का निक्षेपण स्थलरूप है जो पवनों द्वारा बनाया जाता है।

पवन रेगिस्तानी क्षेत्र में सक्रिय एजेंट है। जब हवा चलती है तो यह बालू को उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाती है। जब पवन का बहना बंद होता है तो बालू नीचे गिरती है और छोटी पहाड़ियों जैसी संरचना में जमा हो जाती है, जिसे आमतौर पर बालू टिब्बा के रूप में जाना जाता है।


You may like also:

Previous
Next Post »