Search Post on this Blog

कारण बताइए कि आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय क्यों लेते हैं।

  प्रश्न।

कारण बताइए कि आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय क्यों लेते हैं।

( अध्याय - 4 वायु , कक्षा  7 NCERT  हमारा पर्यावरण (भूगोल) )

उत्तर। 

वायु में किसी भी समय जलवाष्प की मात्रा को आर्द्रता कहते हैं। जिस दिन की वायु जल वाष्प से भरी होती है तो हम उसे आर्द्र दिन कहते हैं। 

जब वायु की तापमान में वृद्धि होती है तो वायु की जल धारण क्षमता भी बढ़ जाती है, इसलिए यह अधिक से अधिक आर्द्र होते जाता है।


आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं क्योंकि आर्द्र दिनकी वायु  लगभग जल वाष्प से संतृप्त होती है और अधिक जल वाष्प को अवशोषित करने में समय लेती है। अथार्त आर्द्र दिन में वाष्पीकरण की दर धीमी हो जाती है। यही कारण है कि आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं। 


You may like also:

Previous
Next Post »