प्रश्न।
गंगा एवं ब्रह्मपुत्र के द्वारा बनाए गए डेल्टा का नाम लिखिए।
( अध्याय 7: हमारा देश: भारत , कक्षा 6-पृथ्वी हमारा आवास (भूगोल) , सामाजिक विज्ञान )
उत्तर।
सुंदरबन डेल्टा का निर्माण गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी के तलछट निक्षेपों से हुआ है। यह विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है। यह डेल्टा बांग्लादेश के दक्षिणी भाग और पूर्वी भारत के एक छोटे से हिस्से में स्थित है, मुख्य रूप से भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में।
सुंदरवन डेल्टा अपने विशाल मैंग्रोव वनों के लिए जाना जाता है और यह बंगाल टाइगर का घर है। सुंदरी पेड़ महत्वपूर्ण मैंग्रोव पेड़ हैं जिनसे सुंदरबन डेल्टा नाम लिया गया है।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon