Search Post on this Blog

दादा-दादी Class 1 Question Answer Hindi Chapter 2 | [ BASIC HINDI Learning]

  NCERT class 1 Hindi Sarangi chapter 2 Dada-Dadi

Dada dadi kavita chapter 2 class 1 hindi



कविता का सारांश/ भावार्थ:

यह कविता दादा-दादी के स्नेहपूर्ण और सरल जीवन को दर्शाती है। कवि ( श्रीप्रसाद) बताते है कि:

उसके दादाजी और दादी दोनों खादी के कपड़े पहनते हैं, जो उनके सादे जीवन और देशी वस्त्रों के प्रति प्रेम को दर्शाता है।

दादी जी गीत गाती हैं, और दादाजी मुस्कराते रहते हैं।

कभी-कभी दादाजी भी गाना गाते हैं, जिससे परिवार का माहौल आनंदमय और मधुर हो जाता है।


मुख्य संदेश:

बुजुर्गों का साथ जीवन में मिठास लाता है।

सादगी और संगीत से जीवन सुंदर बनता है।

पारिवारिक रिश्तों में आनंद छिपा होता है।

jhatpat boliye


प्रश्न 1.

‘अप्पू अप्पा अप्पम’ की तरह ‘अ’ की जगह ‘म’, ‘न’, ‘द’ की ध्वनि से शब्द बनाकर सुनाइए।

उत्तर :

1. ‘अ’ की जगह ‘म’ लगाने पर -

मप्पू के मप्पा मप्पम लेने मजेदार मट्टनगर गए!

2. ‘अ’ की जगह ‘न’ लगाने पर -

नप्पू के नप्पा नप्पम लेने नए नटनगर आए!

3. ‘अ’ की जगह ‘द’ लगाने पर -

दप्पू के दप्पा दप्पम लेने दूर दरपनगर आए!


प्रश्न 2.

निम्नलिखित शब्दों को सुनकर उनमें आई ध्वनियों की संख्या बताइए दादा, दादी, नानी, नाना, मामा, मामी, दनादन, अपना, अनार, नमन।

उत्तर :

ध्वनि से आशय है: बोली गई आवाज के प्रत्येक भाग को गिनना, जैसे "दादा" में चार ध्वनियाँ होती हैं — द + आ + द + आ।

बहुत से शब्दों में मात्राओं और संयुक्त व्यंजनों के कारण संख्या बदल सकती है। इसलिए भाषा शिक्षक उच्चारण के आधार पर भिन्न मान सकते हैं।

Dada Dadi Dhwaniyo ki sankhya chapter 2 class 1 hindi

प्रश्न 3.

बोल मेरी मछली, कितना पानी?

char machhali class 1 hindi chapter 2


उत्तर :

चित्र में चार मछलियाँ हैं।


आओ सुनें! :


प्रश्न 1.

अपना अनार

इन शब्दों में पहली ध्वनि कौन-सी है?

उत्तर :

इन शब्दों में पहली ध्वनि ‘अ’ है।


प्रश्न 2.

जिन शब्दों की पहली ध्वनि ‘अ’ है, उनके आगे सही (✓) का चिह्न लगाइएउत्तर-

pahali dhwani a class 1 hindi sarangi chapter 2



उत्तर :

जिन शब्दों में पहली ध्वनि 'अ ' है वो है -अनार , अमरुद , तथा अदरक


जिन शब्दों में पहली ध्वनि 'अ ' है वो है -अनार , अमरुद , तथा अदरक 

Previous
Next Post »