प्रश्न :
नगरीय स्थानीय निकाय क्या है और इनके कार्य क्या हैं?
( अध्याय 12 : आधारभूत लोकतंत्र — भाग 3-नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय सरकार, कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान NEW NCERT )
उत्तर।
नगरीय क्षेत्रों (शहरों और कस्बों) में स्थानीय सरकार की संस्थाओं को नगरीय स्थानीय निकाय कहा जाता है।
ये निकाय अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने और नागरिकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाए जाते हैं। ये शीर्ष सरकारी प्राधिकरण ( राज्य व् केंद्र सरकार ) से स्वतंत्र होते हैं और स्थानीय स्तर पर निर्णय लेने की स्वायत्तता रखते हैं।
नगरीय स्थानीय निकाय के प्रमुख कार्य:
नगरीय स्थानीय निकाय के प्रमुख कार्य निम्न लिखित है -
1. आधारभूत ढाँचे की देखभाल: यह नगरों में स्थित सड़कों, नालियों, पुलों, बिजली व जलापूर्ति जैसी सुविधाओं का रख-रखाव करते है।
2. स्वच्छता व कूड़ा प्रबंधन : इनका कार्य अपने नगर क्षेत्र की साफ सफाई करना है ।
3. स्वास्थ्य सेवाएँ : अस्पतालों और स्वास्थ्य शिविरों का संचालन, बीमारियों की रोकथाम।
4. सामाजिक व आर्थिक विकास : सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए नए योजनाओं का निर्माण और कार्यान्वयन करना।
5. स्थानीय कर वसूलना: ये संपत्ति कर, जल कर, बाजार शुल्क आदि कर वसूलते है जो इनकी आय होती है।
6. सार्वजनिक स्थल व सुविधाएँ : ये नगरो में स्थित पार्क, कब्रगाह, सामुदायिक भवन का रख-रखाव का कार्य करते है।
7. शिक्षा और जागरूकता : ये स्कूलों का संचालन, जागरूकता अभियान (जैसे प्लास्टिक निषेध, हरियाली , आदि )। आदि कार्य भी करते है।
8. आपातकालीन कार्यवाही : जल रिसाव, सड़क टूटने या किसी अन्य समस्या पर तुरंत कार्रवाई करना इनका कार्य है।

ConversionConversion EmoticonEmoticon