1. राजा जैसा होता है, वैसी ही प्रजा होती है — इस भाव को कौन-सा मुहावरा प्रकट करता है?
क. जैसा देश वैसा भेष
ख. यथा राजा तथा प्रजा
ग. नौ दो ग्यारह होना
घ. ऊँची दुकान फीके पकवान
उत्तर : ख. यथा राजा तथा प्रजा
अर्थ: जैसा राजा वैसी उसकी प्रजा।
वाक्य प्रयोग: जब राजा न्यायप्रिय होता है तो उसकी प्रजा भी ईमानदार होती है – यथा राजा तथा प्रजा।
2. ‘कमज़ोर व्यक्ति का झूठा दिखावा’ किस मुहावरे से व्यक्त होता है?
क. अरहर की टट्टी गुजराती ताला
ख. आ बैल मुझे मार
ग. अँधेरी नगरी चौपट राजा
घ. ऊँची दुकान फीके पकवान
उत्तर : क. अरहर की टट्टी गुजराती ताला
अर्थ: बहुत कमजोर व्यक्ति का झूठा दबदबा या दिखावा।
वाक्य प्रयोग: वह तो अरहर की टट्टी गुजराती ताला है — बातें बड़ी-बड़ी करता है पर हिम्मत नहीं।
3. ‘स्वयं मुसीबत मोल लेना’ किस मुहावरे का अर्थ है?
क. आ बैल मुझे मार
ख. आसमान से गिरा खजूर में अटका
ग. नौ दो ग्यारह होना
घ. दाल भात में मूसरचंद
उत्तर : क. आ बैल मुझे मार
अर्थ: खुद ही परेशानी बुला लेना।
वाक्य प्रयोग: उसे झगड़े में पड़ने की ज़रूरत नहीं थी, पर वह बोला – आ बैल मुझे मार।
4. ‘किसी स्थान से भाग जाना’ का अर्थ किस मुहावरे से है?
क. नौ दो ग्यारह हो जाना
ख. आसमान से गिरा खजूर में अटका
ग. ऊँची दुकान फीके पकवान
घ. जैसा देश वैसा भेष
उत्तर : क. नौ दो ग्यारह हो जाना
अर्थ: तुरंत भाग जाना।
वाक्य प्रयोग: पुलिस को देखते ही चोर नौ दो ग्यारह हो गया।
5. ‘जहाँ रहें वहाँ के रीति-रिवाज अपनाएँ’ — इस भाव को कौन-सा मुहावरा दर्शाता है?
क. जैसा देश वैसा भेष
ख. यथा राजा तथा प्रजा
ग. ऊँची दुकान फीके पकवान
घ. मान न मान मैं तेरा मेहमान
उत्तर : क. जैसा देश वैसा भेष
अर्थ: परिस्थिति के अनुसार आचरण करना।
वाक्य प्रयोग: विदेश जाकर भारतीय कपड़े छोड़ दिए, आखिर जैसा देश वैसा भेष।
6. ‘अनावश्यक व्यक्ति का बीच में आ जाना’ किस मुहावरे से व्यक्त होता है?
क. मान न मान मैं तेरा मेहमान
ख. दाल भात में मूसरचंद
ग. आ बैल मुझे मार
घ. ऊँची दुकान फीके पकवान
उत्तर : ख. दाल भात में मूसरचंद
अर्थ: किसी का अनुचित समय पर हस्तक्षेप करना।
वाक्य प्रयोग: हम बात कर रहे थे कि वह दाल भात में मूसरचंद बनकर आ गया।
7. ‘ऊपर से अच्छा लेकिन असल में कमजोर’ अर्थ वाला मुहावरा कौन-सा है?
क. ऊँची दुकान फीके पकवान
ख. अँधेरी नगरी चौपट राजा
ग. जैसा देश वैसा भेष
घ. नौ दो ग्यारह होना
उत्तर : क. ऊँची दुकान फीके पकवान
ऊँची दुकान फीके पकवान का अर्थ: दिखने में अच्छा लेकिन असल में घटिया।
वाक्य प्रयोग: वह होटल बाहर से शानदार है पर खाना बिलकुल फीका — ऊँची दुकान फीके पकवान।
8. ‘बिना बुलाए स्वयं पहुँच जाना’ — किस मुहावरे से व्यक्त होता है?
क. मान न मान मैं तेरा मेहमान
ख. दाल भात में मूसरचंद
ग. आसमान से गिरा खजूर में अटका
घ. आ बैल मुझे मार
उत्तर : क. मान न मान मैं तेरा मेहमान
मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ है अपनी ओर से दखल देना जहाँ ज़रूरत न हो।
वाक्य प्रयोग: उन्होंने बुलाया भी नहीं, और वह चला गया — मान न मान मैं तेरा मेहमान।
9. ‘जहाँ शासन में अनुशासन न हो’ उस स्थिति को कौन-सा मुहावरा बताता है?
क. अँधेरी नगरी चौपट राजा
ख. यथा राजा तथा प्रजा
ग. ऊँची दुकान फीके पकवान
घ. आ बैल मुझे मार
उत्तर : क. अँधेरी नगरी चौपट राजा
अर्थ: जहाँ शासन या प्रशासन बिल्कुल अस्त-व्यस्त हो।
वाक्य प्रयोग: यहाँ की व्यवस्था तो अँधेरी नगरी चौपट राजा जैसी है।
10. ‘एक मुसीबत से निकलकर दूसरी में फँसना’ किस मुहावरे से दर्शाया गया है?
क. नौ दो ग्यारह होना
ख. आ बैल मुझे मार
ग. आसमान से गिरा खजूर में अटका
घ. ऊँची दुकान फीके पकवान
उत्तर : ग. आसमान से गिरा खजूर में अटका
आसमान से गिरा खजूर में अटका का अर्थ: एक परेशानी से निकलकर दूसरी बड़ी परेशानी में पड़ना।
वाक्य प्रयोग: नौकरी छोड़ी तो व्यापार में घाटा हो गया – आसमान से गिरा खजूर में अटका।
निम्नलिखित मुहावरें /लोकोक्तियों के अर्थ लिखिए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए। ( UPPSC UP PSC 2019 10 Marks)
1. यथा राजा तथा प्रजा
2. अरहर की टट्टी गुजराती ताला
3. आ बैल मुझे मार
4. नौ दो ग्यारह हो जाना
5. जैसा देश वैसा भेष
6. दाल भात में मूसरचंद
7. ऊँची दुकान फीके पकवान
8. मान न मान मै तेरा मेहमान
9. अँधेरी नगरी चौपट राजा
10. आसमान से गिरा खजूर में अटका
You may also like:
ConversionConversion EmoticonEmoticon