प्रश्न।
मुखिया की ओर से पंचायत में कोविड-19 से हो रही मृत्यु संबंधी एक सरकारी पत्र जिलाधिकारी को लिखिए
( 10 marks, UPPSC UP PSC 2020 General Hindi)
उत्तर।
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय,
जनपद — सोनभद्र , उत्तर प्रदेश
विषय: कोविड-19 से हो रही मृत्यु संबंधी सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरे ग्राम पंचायत "म्योरपुर" में कोविड-19 संक्रमण के कारण विगत कुछ दिनों से लगातार लोगों की मृत्यु हो रही है। ग्रामवासियों में भय एवं असुरक्षा का वातावरण व्याप्त है। अनेक परिवारों में संक्रमित व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा सुविधा, ऑक्सीजन तथा दवाइयाँ उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
हलाकि, ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा मास्क वितरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है, किंतु सीमित संसाधनों के कारण यह प्रयास पर्याप्त नहीं हो पा रहा है। अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम भेजकर आवश्यक दवाइयों, ऑक्सीजन सिलिंडर तथा चिकित्सकों की व्यवस्था कराई जाए, जिससे ग्रामवासियों को समय पर सहायता प्राप्त हो सके और आगे होने वाली मृत्यु की रोकथाम की जा सके।
आपके सहयोग हेतु ग्रामवासी सदा आभारी रहेंगे।
भवदीय,
(जमोत्री देवी )
मुखिया, ग्राम पंचायत- म्योरपुर
दिनांक : 26 / 09 / 2020
स्थान : म्योरपुर
You may also like:
ConversionConversion EmoticonEmoticon