Search Post on this Blog

दक्कन ट्रेप के निर्माण के दौरान भारतीय स्थलखंड की स्थिति क्या थी ?

  प्रश्न 

दक्कन ट्रेप के निर्माण के दौरान भारतीय स्थलखंड की स्थिति क्या थी ?

उत्तर

ऐसा  माना जाता है कि लगभग 200 मिलियन वर्ष पहले जब पैंजिया टूटा था उसके बाद से भारतीय प्लेट यूरेशिया की ओर या  उत्तर दिशा की ओर खिसकना शुरू किया था । प्रवाह के दौरान और लगभग 60 मिलियन वर्ष पहले या ६ करोड़ वर्ष पहले , लावा के प्रवाह से दक्कन ट्रैप का निर्माण शुरू हुआ और यह काभी वर्षों तक चलता रहा । उस समय, भारतीय भारतीय स्थलखंड की स्थिति( लोकेशन) भूमध्य रेखा के करीब था।



You may like also:
Previous
Next Post »