Search Post on this Blog

भारत सरकार द्वारा जल परिवहन को विकसित करने के लिए किये नूतन प्रयासों का उल्लेख कीजिये।

 प्रश्न। 

भारत सरकार द्वारा जल परिवहन को विकसित  करने के लिए किये नूतन प्रयासों का उल्लेख कीजिये। ( UPPSC, 2020, 10 Marks)

भारत में आन्तरिक जल परिवहन के विकास पर प्रकाश डालिए । ( 65th BPSC geography)

उत्तर। 

जल परिवहन में अंतर्देशीय जल परिवहन और तटीय नौवहन शामिल है। 

  • सड़क परिवहन (1.5 रुपये प्रति किमी) और रेलवे (1 रुपये प्रति किमी) की तुलना में जल परिवहन की लागत (25 से 30 पैसे प्रति किमी) बहुत कम है।
  • जल परिवहन बहुत ही सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल होता है और विकसित जल परिवहन देश के उत्पादों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाती है। 
  • 2016 में भारत में अंतर्देशीय जल परिवहन कुल परिवहन का हिस्सा 3.5% था जो चीन, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी आदि देशों में 30 से 40% हिस्सेदारी से बहुत कम था।

सरकार द्वारा हाल ही में किए गए प्रयास निम्नलिखित हैं: 

  • भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) की स्थापना 1986 में भारत में जलमार्गों के समग्र विकास के लिए की गई थी।
  • भारत में कुल 111 जलमार्ग हैं और 106 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है। कुछ महत्वपूर्ण हैं:

    • गंगा पर राष्ट्रीय जलमार्ग (NW1) (प्रयागराज-हल्दिया, 1620 किमी)
    • ब्रह्मपुत्र नदी पर राष्ट्रीय जलमार्ग (NW2) (धुबरी-सादिया, 891 किमी)
    • पश्चिमी तट नहर पर राष्ट्रीय जलमार्ग (NW3) (कोट्टापुरम-कोल्लम, 205 किमी)
  • शिपिंग मंत्रालय ने तटीय परिवहन और क्रूज पर्यटन के लिए तटीय शिपिंग, पर्यटन और क्षेत्रीय कार्गो के विकास के लिए एक योजना बनाई है। उदाहरण के लिए , Ro-Ro, Hybrid Ro-Ro, ट्रक कैरियर गुजरात जैसे तटीय राज्यों में शुरू किया गया है।
  • जल मार्ग विकास परियोजना और सागरमाला परियोजना ने अंतर्देशीय जल परिवहन को बढ़ाने के लिए पहल की है।
  • सरकार ने पानी, सड़क और रेल मोड को एकीकृत करके मल्टी-मोड लॉजिस्टिक सपोर्ट पर ध्यान केंद्रित किया है।
national waterways in india
You may like also:

Previous
Next Post »