प्रश्न :
आपके विचार से किस प्रकार का व्यक्ति ग्राम पंचायत का सदस्य हो सकता है?
( अध्याय 11 : आधारभूत लोकतंत्र — भाग 2-ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय सरकार, कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान NEW NCERT )
उत्तर।
संविधान के अनुसार ग्राम पंचायत का सदस्य बनने की शर्तें –
- व्यक्ति की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- वह व्यक्ति उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए।
- उसके पास मान्य मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) होना चाहिए।
ऐसा व्यक्ति ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिए योग्य होता है।
लेकिन मेरे विचार से ग्राम पंचायत का सदस्य वही व्यक्ति होना चाहिए जो–
1. ग्रामवासियों के प्रति जिम्मेदार हो – गाँव की समस्याओं को समझे और उनके समाधान के लिए गंभीरता से कार्य करे।
2. ईमानदार और निस्वार्थी हो – व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर सबके हित में निर्णय ले।
3. शिक्षित और जागरूक हो – ताकि सरकारी योजनाओं, नियमों और पंचायत के कार्यों को सही तरह से समझ सके।
4. जनसेवा की भावना रखता हो – गाँव के विकास, सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी आदि के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाए।
5. सभी वर्गों का सम्मान करे – चाहे वह महिला हो, बच्चा हो, अनुसूचित जाति या जनजाति से हो, सबके अधिकारों का ध्यान रखे।
इस प्रकार, ग्राम पंचायत का सदस्य वही बनना चाहिए जो ईमानदारी, सेवा भावना, जिम्मेदारी और सहयोग की भावना से गाँव के विकास में योगदान दे सके।
ConversionConversion EmoticonEmoticon