प्रश्न :
गाँव की सड़क के किनारे पड़ी प्लास्टिक थैलियों से संबंधित विषय पर सरपंच को पत्र लिखिए।
( अध्याय 11 : आधारभूत लोकतंत्र - भाग 2-ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय सरकार, कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान NEW NCERT )
उत्तर।
गाँव की सड़क के किनारे पड़ी प्लास्टिक थैलियों से संबंधित विषय पर सरपंच को पत्र:
प्रेषक
शिव प्रसाद
ग्राम – सागोबांध
तहसील – म्योरपुर
जिला – सोनभद्र
राज्य : उत्तर प्रदेश
प्राप्तकर्ता:
माननीय सरपंच महोदया
ग्राम पंचायत, सागोबांध
विषय: सड़क किनारे पड़ी प्लास्टिक थैलियों से संबंधित समस्या के समाधान हेतु निवेदन।
महोदया,
सविनय निवेदन है कि हमारे गाँव की सड़क के किनारे जगह-जगह प्लास्टिक की थैलियाँ और कचरा जमा हो गया है, खासकर सागोबांध बाजार व् विद्यालय के पास। इससे न केवल सड़क गंदी दिखाई देती है, बल्कि वर्षा ऋतु में नालियाँ भी जाम हो जाती हैं। इससे दुर्गंध फैलने, मच्छर बढ़ने और बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। सड़क किनारे पड़े प्लास्टिक कचरे को साफ करवाने और गाँव में स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएँ। साथ ही ग्रामवासियों को भी प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने और कूड़ा-करकट सही स्थान पर डालने के लिए जागरूक किया जाए।
आपके हस्तक्षेप से गाँव स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण पा सकेगा।
भवदीय
(हस्ताक्षर)
शिव प्रसाद
ConversionConversion EmoticonEmoticon