Search Post on this Blog

क्या मृदा निर्माण में अपक्षय एक आवश्यक अनिवार्यता है ?

 प्रश्न  

क्या मृदा निर्माण में अपक्षय एक आवश्यक अनिवार्यता  है ?

उत्तर 

हाँ, मृदा निर्माण का पहला चरण अपक्षय है। यह अपक्षय या अपक्षयित पदार्थों की गहराई ही मृदा निर्माण का मूल निवेश होता है।

  • सबसे पहले, अपक्षयित पदार्थों को बैक्टीरिया या छोटे पौधों जैसे काई और लाइकेन द्वारा उपनिवेशित किया जाता है। और, कई सूक्ष्मजीव अपक्षयित पदार्थों के भीतर आश्रित प्राप्त कर लेते हैं।
  • पौधों के मृत अवशेष और सूक्ष्मजीव ह्यूमस बनाने में मदद करते हैं।
  • बाद में छोटी घास और फर्न्स  उगने लगते हैं।
  • बाद में झाड़ियाँ, पेड़ और अन्य जानवर अपना निवास स्थान बनाते हैं।

अतः हम कह सकते हैं कि अपक्षय, मिट्टी के निर्माण में एक आवश्यक अनिवार्यता  है।

Try to solve the following questions:

  • Explain weathering and mass wasting and describe their geomorphic significance.  (UPSC 2014, 250 words, 20 marks)

You may like also:

Previous
Next Post »