Search Post on this Blog

UPPSC General Studies 4 Mains ETHICS Solutions 2021

 SECTION-A

1. 

Does individual morality have a bearing Effect on the decision of public life? ( 8 marks) 

Answer.

क्या वैयक्तिक नैतिकता का प्रभाव लोक जीवन के निर्णय पर पड़ता है?

उत्तर।

2. 

What are the essential virtues which are responsible for an ideal human ethical behavior according to Mahatma Gandhi? Discuss. 

Answer.

महात्मा गांधी के मत के अनुसार वह कौन से आवश्यक सद्गुण हैं जो एक आदर्श माननीय नैतिक व्यवहार हेतु उत्तरदाई होते हैं ? विवेचना कीजिए 

उत्तर।

3. Corruption causes misuse of government treasury,  administrative inefficiency, and obstruction in national development. Give suggestions for the prevention of corruption In public life in the context of the given statement. 

Answer.

"भ्रष्टाचार  सरकारी राजकोष का दुरुपयोग,  प्रशासन की अक्षमता एवं राष्ट्रीय विकास में बाधा उत्पन्न करने का कारण है।"  इस कथन के परिप्रेक्ष्य में सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार रोकने के उपाय बताइए ।

उत्तर।

4. Describe the relevance of the following in the context of civil services:

a) Ethical governance

Answer.

b) Probity in public life

Answer.

लोक सेवा के संदर्भ में निम्नलिखित के प्रासंगिकता का निरूपण कीजिए 

a) नैतिक शासन ।

उत्तर।

b) लोक जीवन में सत्य निष्ठा।

उत्तर।

5. 

A peaceful protest was carried out by a group of milk traders. The Superintendent of Police Instructs the Police Officials to prevent the group from committing any type of violence. He, however, tells them to "teach them a lesson ", if the situation warrants.  A Police Official on duty indulges in an argument with a protestor and beats him up. When inquired about his actions, he says that he was told to teach a lesson by the Superintendent of Police. Give your comment on the ethical behavior of both the Superintendent of Police and Police Officials in light of the above-mentioned incident. 

Answer.

दुग्ध व्यवसायियों के संगठन द्वारा एक एक शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा था । पुलिस अधीक्षक पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हैं कि संगठन को किसी प्रकार की हिंसा न करने दे । पुनः वे कहते हैं कि यदि आवश्यकता हो तो उन्हें "पाठ पढ़ा दे" । एक तैनात पुलिस कर्मी धरना देने वाले एक व्यक्ति से बहस करता है और पिटाई कर देता है कारण पूछे जाने पर बताता है कि पुलिस अधीक्षक ने पाठ पढ़ाने के लिए कहा था । उपरोक्त प्रकरण के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस कर्मी के नैतिक आचरण पर टिप्पणी लिखिए।

उत्तर।

6. 

Define attitude from a historical perspective and discuss the relationship between aptitude and attitude. 

Answer.

मनोवृति को परिभाषित कीजिए तथा मनोवृति एवं अभिक्षमता के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य संबंधों की विवेचना कीजिए ।

उत्तर।

7.

Define empathy and discuss the role of empathy in solving problems in the weaker section. 

Answer.

सहानुभूति को परिभाषित कीजिए और कमजोर वर्ग की समस्याओं के समाधान में सहानुभूति की भूमिका का विवेचना कीजिए 

उत्तर।

8. 

" Emotional intelligence is very important in effective administrative practice ". Throw light on this statement. 

Answer.

"संवेगात्मक बुद्धि प्रभावीशाली कार्यप्रणालियों में बहुत आवश्यक हैं" - इस कथन पर प्रकाश डालिए।

उत्तर।

9. 

How can tolerance and compassion be fostered among civil servants? Give your opinion. 

Answer.

लोक सेवकों के अंदर सहनशीलता तथा करुणा को कैसे पोषित किया जा सकता हैं? अपना सुझाव दीजिए। 

उत्तर।

10 . 

i) Differentiate between Objectivity and Dedication.

Answer

वस्तुनिष्ठता और निष्ठा के बीच विभेद कीजिए। 

उत्तर।

ii) Differentiate between the Structure and Functions of attitudes. 

Answer.

अभिवृत्ति की संरचना एवं प्रकार्य में विभेद कीजिए।

उत्तर।


SECTION-B


11. What are traditional values in Indian society? How does it differ from modern values?  Explain. 

Answer.

भारतीय समाज में पारंपरिक मूल्य क्या हैं? यह आधुनिक मूल्यों से इसकी क्या भिन्नता  है? व्याख्या कीजिए। 

उत्तर

12. 

What are the ethical perversions of the private sector? Describe the three options of ethical life. 

Answer.

निजी क्षेत्र के नैतिक विकृतियां क्या हैं? नैतिक जीवन के तीन विकल्पों का वर्णन कीजिए।

उत्तर।

13. 

Is change in work - culture necessary for quality of services delivery in the present administration structure? Answer with arguments. 

Answer.

वर्तमान प्रशासनिक संरचना में गुणात्मक सेवा प्रदान करने के लिए क्या कार्य-संस्कृति में बदलाव आवश्यक है? तर्क सहित उत्तर दीजिए।

उत्तर।

14. Is judicial control necessary in Public Administration? Explain the various possible forms of judicial control over Public Administration. 

Answer.

क्या लोक प्रशासन पर न्यायिक नियंत्रण आवश्यक है? लोक प्रशासन पर संभावित न्यायिक नियंत्रण के विभिन्न रूपों की व्याख्या कीजिए।

उत्तर।

15. Ram murti is a government servant and lives with his old-aged parents in Indore. One day during a field visit he meets an 11-year-old orphan boy. He was in a miserable condition and homeless,  with no one to take care of him. Ram murti brings the boy home and proposes to him that if he takes care of his aged parents,  he will give him a daily wage according to his needs and will arrange for his education too. Evaluate Ram Murti's conduct from an ethical perspective. 

Answer.

राम मूर्ति एक सरकारी कर्मचारी हैं तथा अपने वृद्ध माता पिता के साथ इंदौर में रहते हैं। एक दिन भ्रमण के दौरान वह 11 साल के अनाथ बालक से उनकी मुलाकात हो जाती है। वह एक दयनीय स्थिति में एक बेघर बालक था, जिसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था। राम मूर्ति उस बालक को अपने घर ले आते हैं और प्रस्ताव रखते है कि यदि वह राम मूर्ति के वृद्ध माता -पिता की देखभाल करेगा, तो वे आवस्यकता अनुसार दैनिक मजदूरी देंगे तथा शिक्षा की व्यवस्था करेंगे। नैतिक दृष्टिकोण से राम मूर्ति के आचरण का मूल्यांकन कीजिए।

उत्तर।

16. What do you understand by the moral and political attitudes of humans?  How will you justify these in the Present Political scenario? 

Answer.

मानव के नैतिक एवं राजनीतिक अभिवृति से आप क्या समझते हैं? आप इन्हे वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य में किस प्रकार उचित सिद्ध करेंगे ?

उत्तर।

17. Discuss the root causes of gender-related negative attitudes.  Why is it so rigid? 

Answer.

लिंग-सम्बन्धी नकारात्मक अभिवृति के मूल कारणों की विवेचना कीजिए।  यह इतने दृढ़ क्यों हैं ? 

उत्तर।


18. Discuss the factors which influence the formation of an individual's attitude towards social problems with help of suitable examples. 

Answer.

सामाजिक समस्या के प्रति व्यक्ति मनोवृत्ति निर्माण को प्रभावित करने वाले कारकों की उपयुक्त उदाहरणों की सहायता से विवेचना कीजिए। 

उत्तर।

19. "Today objectivity and dedication is the need of the hours in civil services"- Justify the statements.

Answer. 

"आज लोक सेवाओं में वस्तुनिष्ठता एवं निष्ठां समय की मांग है।" - कथन को सिद्ध कीजिए।

उत्तर।

20. Rajeev was migrant labor. One day when he was going on the road by his bicycle, a car pushed his bicycle. Rajeev dragged the driver out of the car and began abusing him. The driver took out a knife and after stabbing him three-four times he fled away from the spot. Outlookers delayed rush Rajeev to hospital and due to excessing bleeding,  he died. If you were in place of Rajeev,  what you would have done for the driver's irresponsible driving? Often people show indifferent or passive attitudes towards such road accidents and accident victims. Discuss its causes and suggest remedies. 

Answer.

राजीव एक प्रवासी श्रमिक था। एक दिन जब वह साइकिल से रोड पर जा रहा था. तो एक कार ने उनकी साइकिल को धक्का दमार दिया। राजीव ने कार चालक को कार से बाहर खींचकर निकाला और उसे गालियां देने लगा। कार चालक ने एक छुरा निकाला और तीन-चार वार (घोंप ) कर वहाँ से भाग गया। तमाशबीनों ने राजीव को अस्पताल ले जाने में देरी की और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गयी। यदि राजीव की स्थान पर आप होते, तो कार चालक की इस गैर जिम्मेदार ड्राइविंग के प्रति आप क्या करते?  इस प्रकार के सड़क दुर्घटनाओं तथा दुर्घटना पीड़ितों के प्रति लोग बहुधा उदासीन या निष्क्रिय अभिवृति का प्रदर्शन करते हैं। इसके कारणों की विवेचना कीजिए तथा इसके निवारण हेतु उपायों को सुझाइए।

उत्तर।

Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
1 January 2024 at 19:40 ×

thanks great work

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar