Search Post on this Blog

Chapter 11 Class 1 Hindi NCERT Solutions | भुट्टे | Reprint 2025-26

 Chapter 11 Class 1 Hindi NCERT Solutions Bhutte,

Chapter 12 Class 1 Hindi NCERT Questions Answer,

Chapter 11 Class 1 Hindi NCERT Sarangi Solutions,

Chapter 11 Class 1 Hindi NCERT Solutions Bhutte,



मिलकर पढ़िए " भुट्टे "


नीना के नाना बाज़ार गए। नाना खूब सारे भुट्टे लाए।

नाना ने नीना के लिए भुट्टे भूने।


नीना ने जी भरकर भुट्टे खाए।


नीना की नानी ने भुट्टे उबाले।

नाना और नानी ने जी भरकर भुट्टे खाए।


नीना ने फिर क्या किया। 

आगे की कहानी बनाइए और

अपनी भाषा में सुनाइए।


भावार्थ:

यह कहानी एक छोटी बच्ची नीना और उसके नाना-नानी की है।

एक दिन नाना बाजार से बहुत सारे भुट्टे (मकई के दाने) लाते हैं।

नाना नीना के लिए आग में भुट्टे भूनते हैं, जिन्हें नीना बहुत स्वाद से खाती है।

फिर नानी उबले हुए भुट्टे बनाती हैं, जिन्हें नाना और नानी दोनों मिलकर खाते हैं।

कहानी यहीं से बच्चों को आगे सोचने के लिए प्रेरित करती है — कि नीना ने उसके बाद क्या किया होगा?

शायद नीना ने भी अपने नाना-नानी को भुट्टे परोसने में मदद की होगी या बचे हुए कच्चे भुट्टे को गाय माता को खिलाया होगा। या हो सकता है नीना अपने मित्रों को बुलाकर सबको मिलजुलकर खिलाया होगा।


नैतिक शिक्षा:

मिल-जुलकर खाना और बाँटना – इससे आपसी प्यार और अपनापन बढ़ता है।

परिवार के साथ समय बिताना – परिवार के साथ छोटे-छोटे पल भी बहुत आनंद देते हैं।

बड़ों का आदर करना – नाना-नानी जैसे बड़ों का स्नेह और आशीर्वाद हमारे लिए अनमोल होता है।

साझा करने की खुशी – दूसरों को खिलाने और खुश देखने में असली आनंद है।


प्रश्नों के उत्तर लिखिए –

1. इस कहानी में कौन-कौन है? ..............................................................

2. नीना के नाना बाज़ार से क्या लाए?

उत्तर :

1. इस कहानी में कौन-कौन है? ..........नीना और उसके नाना और नानी ....................................................

2. नीना के नाना बाज़ार से क्या लाए? ..........भुट्टे .............................


3. तालिका में दी गई बातों के विषय में बताइए और कुछ वस्तुओ के नाम लिखने का प्रयास कीजिए –

तालिका में दी गई बातों के विषय में बताइए और कुछ वस्तुओ के नाम लिखने का प्रयास कीजिए –

आप किन-किन वस्तुओं को भूनकर खाते हैं?

उत्तर :

भूनकर खाई जाने वाली वस्तुएँ:

भुट्टा , आलू , चना, मूँगफली, पापड़, बैंगन (भर्ता बनाने के लिए), मखाना, आदि। 


आप किन-किन वस्तुओं को उबालकर खाते हैं?

उत्तर :

उबालकर खाई जाने वाली वस्तुएँ:

शकरकंद, आलू, चावल, दाल, मकई , सब्जियाँ (जैसे गाजर, बीन्स, पालक आदि)


कौन-कौन सी वस्तुएँ तलकर खाई जाती हैं?

उत्तर :

तलकर खाई जाने वाली वस्तुएँ:

पूरी, पकौड़ा, समोसा, पराँठा, बड़ियाँ, जलेबी , आदि 


कौन-कौन सी वस्तुएँ कच्ची खाई जाती हैं?

उत्तर :

वस्तुएँ कच्ची खाई जाने वाले वस्तुए में -

फल (सेब, केला , अमरूद, संतरा आदि)

खीरा , टमाटर , मूली,,गाजर, प्याज, आदि। 


नीचे दिए गए शब्दों में ‘उ’( ु ) या ‘ऊ’( ू ) की मात्रा लगाकर सही शब्द लिखिए –

उत्तर : गेहूं , भालू , कुल्फी , दूध , आलू , भुट्टा


उत्तर :

गेहूं , भालू , कुल्फी , दूध , आलू , भुट्टा 

उत्तर : गेहूं , भालू , कुल्फी , दूध , आलू , भुट्टा


aaa



 Class 1 Hindi NCERT Solutions | Reprint 2025-26



Previous
Next Post »