Search Post on this Blog

Chapter 18 Class 1 Hindi NCERT Solutions | कितनी प्यारी है ये दुनिया | Reprint 2025-26

Chapter 18 Class 1 Hindi NCERT Solutions Kitni pyari hai ye duniya,

Chapter 18 Class 1 Hindi NCERT Questions Answer,

Chapter 18 Class 1 Hindi NCERT Sarangi Solutions,

Chapter 18 Class 1 Hindi NCERT Solutions Kitni pyari hai ye duniya,



मिलकर पढ़िए:

" कितनी प्यारी है ये दुनिया"


मुझे हवा प्यारी लगती है …

और सूरज और बारिश भी।


मुझे धरती प्यारी लगती है …

और समुद्र और आसमान भी।


मुझे चिड़ियाँ प्यारी लगती हैं …

और जानवर और मछलियाँ भी।


मुझे फूल प्यारे लगते हैं …

और फल भी।


मुझे अपनी कि ताबें अच्छी लगती हैं …

और अपने कपड़े, अपने खि लौने भी।


मुझे माँ और बापू प्यारे लगते हैं...

और अपने भाई और बहन भी।


मुझे सारी दुनिया प्यारी लगती है।


-जयंती मनोकरन


संदर्भ:

" कितनी प्यारी है ये दुनिया"  कहानी कक्षा 1 के हिंदी पाठ्यपुस्तक "सारंगी " के पाठ 18 में संकलित है जिसके लेखक "जयंती मनोकरन" जी है। 

यह  कहानी हमारे चारों ओर की सुंदर दुनिया और उससे जुड़ी चीज़ों के प्रति प्रेम और कृतज्ञता को दर्शाती है। लेखक ने इस  कहानी के माध्यम से बताया है कि हमें प्रकृति, जानवरों, वस्तुओं और अपने परिवार — सबके प्रति स्नेह रखना चाहिए।


व्याख्या :

लेखक कहते है कि उन्हें हवा, सूरज, बारिश, धरती, समुद्र, और आसमान सब बहुत प्यारे लगते हैं। ये सभी चीजें हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं और हमें खुशी देती हैं।

उन्हें चिड़ियाँ, जानवर, मछलियाँ, फूल और फल भी अच्छे लगते हैं, क्योंकि ये प्रकृति की सुंदर रचनाएँ हैं।

लेखक को अपने कपड़े, किताबें और खिलौने भी पसंद हैं, क्योंकि ये उनके जीवन का हिस्सा हैं।

सबसे अधिक उन्हें अपने माता-पिता, भाई और बहन प्यारे हैं — जो उनके परिवार का स्नेहपूर्ण आधार हैं।

अंत में लेखक कहते हैं कि उन्हें पूरी दुनिया प्यारी लगती है, क्योंकि इस दुनिया में जीवन, प्रेम और सौंदर्य सब कुछ है।


नैतिक शिक्षा:

प्रेम और कृतज्ञता से भरा मन ही सच्चे सुख का आधार है।

हमें अपने आसपास की हर वस्तु और प्राणी के प्रति स्नेह और आदर रखना चाहिए क्योकि सबमे भगवान बसते है। ये सब एक दूसरे से जुड़े हुए है और एक दूसरे के लिए जरुरी है। 


बातचीत के लिए:

1. आपको इनमें से क्या-क्या अच्छा लगता है और क्यों –

हवा, बारिश, फल, फूल, खिलौने, धरती

उत्तर :

हवा: मुझे हवा अच्छी लगती है क्योंकि यह ठंडी और ताज़गी देने वाली होती है।

बारिश: मुझे बारिश अच्छी लगती है क्योंकि इससे पेड़-पौधे हरे हो जाते हैं और हमें खेलने में मज़ा आता है।

फल: मुझे फल अच्छे लगते हैं क्योंकि वे मीठे और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं।

फूल: मुझे फूल अच्छे लगते हैं क्योंकि वे रंग-बिरंगे, सुंदर, और खुशबु फैलाते हैं।

खिलौने: मुझे खिलौने अच्छे लगते हैं क्योंकि उनसे खेलने में आनंद आता है।

धरती: मुझे धरती अच्छी लगती है क्योंकि यही हमें रहने, खेलने और पेड़-पौधे उगाने की जगह देती है। 


2. इसके अतिरिक्‍त आपको क्या अच्छा लगता है?

नीचे दिए गए वाक्य को पूरा कीजिए –

मुझे अच्छे लगते हैं .........

अपने मित्रों से भी पूछिए कि उन्हें क्या अच्छा लगता है?

उत्तर :

मुझे अच्छे लगते हैं - पेड़, जानवर, चिड़ियाँ, किताबें, मित्र और परिवार। 


3. कहानी में आए ‘प्यारी ’ शब्द पर गोला लगाइए और लिखिए –

उत्तर :

कहानी में आए ‘प्यारी ’ शब्द पर गोला लगाइए और लिखिए –

कहानी में आए ‘प्यारी ’ शब्द पर गोला लगाइए और लिखिए –



शब्दों का खेल:

अपने शिक्षक की सहायता से नीचे दिए गए शब्दों को पढ़िए। पहली ध्वनि पहचानिए –

धनषु, फूल, खेल , फल, खिलौना

‘ख’, ‘फ’ और ‘ध’ की ध्वनियों वाले अन्य शब्द बताइए। ये ध्वनियाँ शब्द में कहीं भी हो सकती हैं।

‘ख’, ‘फ’ और ‘ध’ की ध्वनियों वाले अन्य शब्द बताइए। ये ध्वनियाँ शब्द में कहीं भी हो सकती हैं।


उत्तर :

दिए गए शब्द में पहली ध्वनि :

धनुष → पहली ध्वनि “ध”

फूल → पहली ध्वनि “फ”

खेल → पहली ध्वनि “ख”

फल → पहली ध्वनि “फ”

खिलौना → पहली ध्वनि “ख”


अब समान ध्वनि वाले अन्य शब्द:

‘ख’ की ध्वनि वाले शब्द: खाना, खरगोश, खुशबू, खेलना, रखना , आदि 

फ’ की ध्वनि वाले शब्द: फल, फूलदान, फर्श, फावड़ा, फोन, आदि 

‘ध’ की ध्वनि वाले शब्द: धन, धोबी, धूप, ध्यान, धारा, प्रधान , आदि 


चित्र और बातचीत:

हरी-भरी दुनिया:

चित्र और बातचीत:  हरी-भरी दुनिया:


 

उत्तर :

इस चित्र में बहुत सारे पशु पक्षी है जो पर्यावरण को मनोरम बना रहे है।

जानवरों में घोडा , भैंस , लोमड़ी , और खरगोश है। 

पक्षियों में मोर, बगुला , मुर्गी , बत्तख, तोता , और उनके बच्चे है। 


शब्दों का खेल 

1. चित्र पहचानकर नाम लिखिए –

चित्र पहचानकर नाम लिखिए

उत्तर :

ऊपर दिए गए चित्र में मोर, तोता, खरगोश , और घोड़ा है। 

उत्तर : ऊपर दिए गए चित्र में मोर, तोता, खरगोश , और घोड़ा है।


2. चित्र देखकर नाम बताइए और पढ़ने का प्रयास कीजिए –

चित्र देखकर नाम बताइए और पढ़ने का प्रयास कीजिए –


उत्तर :

चित्र में गाय, वन, वर्षा, और धनुष है। 



1



 Class 1 Hindi NCERT Solutions | Reprint 2025-26



Previous
Next Post »