Search Post on this Blog

Chapter 7 Class 1 Hindi NCERT Solutions | वह, मेरे घोड़े ! | Reprint 2025-26

 Chapter 7 Class 1 Hindi NCERT Solutions Vah Mere Ghode,

Chapter 7 Class 1 Hindi NCERT Questions Answer,

Chapter 7 Class 1 Hindi NCERT Sarangi Solutions,

Chapter 7 Class 1 Hindi NCERT Sarangi Solutions



आनंदमयी कविता  " वाह, मेरे घोड़े !"

एक कदम, दो कदम, तीन कदम ताल,

वाह, मेरे घोड़े क्या तेरी चाल!

एक कदम, दो कदम, तीन कदम ताल,

भाग मेरे घोड़े, चल नैनीताल!

एक कदम, दो कदम, तीन कदम ताल,

ले मेरे घोड़े चने की दाल!

एक कदम, दो कदम, तीन कदम ताल,

खाकर दि खा फिर अपना कमाल!

– रमेश तैलंग


सन्दर्भ :

" वाह, मेरे घोड़े " कविता कक्षा 1 के हिंदी पाठ्यपुस्तक "सारंगी " के पाठ 7 में संकलित किया गया है जिसके कवि रमेश तैलंग है। 


कविता का भावार्थ :

इस कविता में कवि ने अपने घोड़े के प्रति स्नेह और आनंद को व्यक्त किया है। कवि अपने घोड़े की चाल, गति और ऊर्जा की प्रशंसा करते हुए उसे प्रेमपूर्वक सम्बोधित करता है।


कवि बार-बार "एक कदम, दो कदम, तीन कदम ताल" कहकर घोड़े की तालबद्ध चाल का आनंद लेता है। वह अपने घोड़े को कभी नैनीताल की ओर दौड़ने को कहता है, तो कभी चने की दाल खिलाकर उसकी ताकत और फुर्ती की सराहना करता है।


कविता में उत्साह, सजीवता और खेल-खेल में प्रेम का भाव झलकता है। कवि और उसके घोड़े के बीच की मित्रता और आनंदमय संबंध को यह कविता बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत करती है।


शब्दों का खेल:

1. नीचे दिए गए शब्दों को ध्यान से सुनिए। इन शब्दों की पहली और अंतिम ध्वनि पहचानिए −

ताल , चाल , दाल , कमाल


ऐसे शब्द लिखिए जिनकी अंतिम ध्वनि इन शब्दों (ताल , चाल , दाल , कमाल ) जैसी हो 

उत्तर :

पहली और अंतिम ध्वनि की पहचान:

नीचे दिए गए शब्दों को ध्यान से सुनिए। इन शब्दों की पहली और अंतिम ध्वनि पहचानिए −  ताल , चाल , दाल , कमाल

अंतिम ध्वनि ‘–ाल’ (जैसी ताल, चाल, दाल, कमाल) वाले शब्द:

  • काल 
  • महाकाल 
  • नाल 
  • सवाल
  • बवाल
  • धमाल
  • खयाल

2. ‘त’, ‘घ’ ‘ड़’ की ध्वनि वाले शब्दों को पहचानिए और लिखिए। 

घोड़ा ताला पेड़ डाल दाल

तोता घर धागा सड़क

त’, ‘घ’ ‘ड़’ की ध्वनि वाले शब्दों को पहचानिए और लिखिए।   घोड़ा ताला पेड़ डाल दाल  तोता घर धागा सड़क


उत्तर :

'त’ की ध्वनि वाले शब्द : ताला, तोता 

‘घ’ की ध्वनि वाले शब्द : घोड़ा, घर, धागा

‘ड़’ की ध्वनि वाले शब्द : पेड़, सड़क

त’ की ध्वनि वाले शब्द : ताला, तोता   ‘घ’ की ध्वनि वाले शब्द : घोड़ा, घर, धागा  ‘ड़’ की ध्वनि वाले शब्द : पेड़, सड़क


aa



 Class 1 Hindi NCERT Solutions | Reprint 2025-26



Previous
Next Post »