Search Post on this Blog

Chapter 9 Class 1 Hindi NCERT Solutions | आलू की सड़क | Reprint 2025-26

 Chapter 9 Class 1 Hindi NCERT Solutions Aalu ki Sadak,

Chapter 9 Class 1 Hindi NCERT Questions Answer,

Chapter 9 Class 1 Hindi NCERT Sarangi Solutions,

Chapter 9 Class 1 Hindi NCERT Solutions Aalu ki Sadak,




सुनें कहानी "आलू की सड़क":

एक भालू था। उसे नानी के घर दूर जाना था। रास्ते में खाने के लिए भालू ने बोरा-भर आलू पीठ पर रख लिए।

पर बोरे में तो छेद था। भालू आगे बढ़ता जाता— धप्प, धप्प, धप्प। बोरे से आलू टपकते

जाते— टप्प, टप्प, टप्प।


रास्ते में पीपल के पेड़ पर एक बंदर बैठा था।

उसने भालू से पूछा, “कहाँ जा रहे हो, भैया”?

लेकिन उत्तर में बंदर ने बस धप्प, टप्प, धप्प, टप्प, धप्प, टप्प ही सुना।


उसने पेड़ से नीचे देखा। रास्ते में आलू पड़े हुए थे।

यह देखकर बंदर मन-ही-मन बोला– भालू चाहे न बताए, पर मैं पता लगा सकता हूँ।

वह खुश होकर पेड़ से नीचे उतरा।


लेखक -चंदन यादव


भावार्थ :

यह कहानी एक भालू और एक बंदर की है। जिसमे भालू अपनी नानी के घर जा रहा था और रास्ते में खाने के लिए उसने एक बोरे में आलू अपनी पीठ पर ले जा रहा था। लेकिन बोरे में छेद होने के कारण चलते समय आलू गिरते जा रहे थे।

पीपल के पेड़ पर बैठा बंदर यह सब देखता है। जब उसने भालू से पूछा कि “कहाँ जा रहे हो?”, तो भालू ने जवाब नहीं दिया क्योंकि उसे पता ही नहीं चला।

बंदर ने जब नीचे आलू देखे तो वह समझ गया कि भालू के जाने का रास्ता आलू की सड़क से पता लगाया जा सकता है।




नैतिक शिक्षा:

ध्यानपूर्वक काम करना चाहिए, वरना हमारी गलती से नुकसान हो सकता है।

अगर हम ध्यान न दें तो हमारी मेहनत या चीज़ें व्यर्थ जा सकती हैं। साथ ही, दूसरों की बात को ध्यान से सुनना और समझना भी ज़रूरी है।


बातचीत के लिए:

1. बंदर ने कैसे पता लगाया होगा कि भालू कहाँ जा रहा है?

उत्तर :

बंदर ने देखा कि रास्ते में आलू गिरे पड़े हैं। उसने समझ लिया कि भालू उसी दिशा में जा रहा है, जिस दिशा में आलू गिरे हैं। इसलिए बंदर ने आलू के निशान देखकर भालू का रास्ता पता लगाया। 


2. भालू ने बंदर को कोई उत्तर क्यों नहीं दिया होगा?

उत्तर :

भालू ने बंदर को उत्तर इसलिए नहीं दिया होगा क्योंकि भालू अपनी मस्ती चाल में जा रहा था उसे तो बोरी से आलू गिर रहा है यह भी पता न चला रहा था,  तो उसे यह भी पता नहीं चला होगा कि बंदर उससे बात कर रहा है। वह तो बस अपने बोरे पीठ पर लेकर और रास्ते पर ध्यान दिए बिना आगे बढ़ता जा रहा था।


3. यदि रास्ते में पानी होता, तब धप्प की जगह क्‍या आवाज़ आती?

उत्तर :

अगर रास्ते में पानी होता, तो धप्प की जगह “छपाक-छपाक” या “छप-छप” की आवाज़ आती।


4. अगर बोरे में छेद नहीं होता, तो कहानी में आगे क्या होता? अपनी कहानी सुनाइए 

उत्तर। 

अगर बोरे में छेद नहीं होता, तो भालू को बन्दर की आवाज सुनाई देती। जब भोरा भर कर आलू अपने नानी के पास ले जाता तो नानी भी खुश होतीं और दोनों मिलकर आलू की स्वादिष्ट सब्ज़ी बनाते।

फिर नानी भालू को कहतीं – “अगली बार बोरा देख लेना बेटा, कहीं छेद न हो जाए!”


आवाज़ें तरह-तरह की:

हमें आस-पास कई प्रकार की आवाज़ें सुनाई देती हैं,

जैसे – 

घंटी बजने पर ‘टन-टन’

बादल गरजने पर ‘घड़-घड़’

पानी टपकने पर ‘टप-टप’

बताइए, इन वस्तुओ की आवाज़ें कैसी होती हैं –

हमें आस-पास कई प्रकार की आवाज़ें सुनाई देती हैं,  जैसे –   घंटी बजने पर ‘टन-टन’  बादल गरजने पर ‘घड़-घड़’  पानी टपकने पर ‘टप-टप’


उत्तर :

इन वस्तुओ की आवाज़ें ऐसी होती हैं –

1. पानी में चलना – छप-छप

2. सूखे पत्तों पर चलना – सर-सर या खर-खर

3. गुब्बारा फूटना – पट् या धड़ाम

4. बर्तनों का गिरना – खन-खन या ठन-ठन

5. बारिश की बूँदों का गिरना – टप-टप या झम-झम

6. माँ का पुकारना – बेटा! आओ! सुनो!


सही उत्तर चुनकर लिखिए –

बंदर कौन-से पेड़ पर बैठा था? ...................................... (पीपल / बेर)  2. भालू कहाँ जा रहा था? ...................................... (नानी के घर / दादी के घर)  3. भालू ने बोरे में क्या रखा था? ...................................... (आलू / मूली)

सही उत्तर :

1. बंदर कौन-से पेड़ पर बैठा था? ..........पीपल............................ (पीपल / बेर)

2. भालू कहाँ जा रहा था? ....................नानी के घर.................. (नानी के घर / दादी के घर)

3. भालू ने बोरे में क्या रखा था? ........आलू.............................. (आलू / मूली)


नीचे दिए गए चित्रों को वाक्यों के साथ जोड़िए –

नीचे दिए गए चित्रों को वाक्यों के साथ जोड़िए –

उत्तर.

नीचे दिए गए चित्रों को वाक्यों के साथ जोड़िए –

शब्दों का खेल:

1. ‘ब’ से शुरू होने वाले शब्दों को पहचानिए, अनुमान लगाकर पढ़िए और लिखिए। 

1. ‘ब’ से शुरू होने वाले शब्दों को पहचानिए, अनुमान लगाकर पढ़िए और लिखिए।

उत्तर :

बस्ता, ब’ से शुरू होने वाले शब्द है। 

1. ‘ब’ से शुरू होने वाले शब्दों को पहचानिए, अनुमान लगाकर पढ़िए और लिखिए।

2. नीचे दिए गए चित्रों के नाम सुनिए-

उल्लू  ऊन  कुरता  फूल  सुराही  सूरज

बताइए, इन नामों की पहली ध्वनि में क्या अंतर है?

उत्तर :

उल्लू – पहली ध्वनि “उ” (छोटी उ की ध्वनि)

ऊन – पहली ध्वनि “ऊ” (बड़ी ऊ की ध्वनि)

कुरता – पहली ध्वनि “कु”

फूल – पहली ध्वनि “फू”

सुराही – पहली ध्वनि “सु”

सूरज – पहली ध्वनि “सू”


3. ‘भालू’ शब्द में ‘भा’ और ‘लू’ अक्षर जुड़े हुए हैं। यदि ‘भा’ की जगह ‘का’, ‘ला ’, ‘ता’, ‘बा’, ‘शा ’ जोड़ें, तो क्या शब्द बनेगा? इन्हें लिखिए और पढ़कर सुनाइए –

भालू’ शब्द में ‘भा’ और ‘लू’ अक्षर जुड़े हुए हैं। यदि ‘भा’ की जगह ‘का’, ‘ला ’, ‘ता’, ‘बा’, ‘शा ’ जोड़ें, तो क्या शब्द बनेगा? इन्हें लिखिए और पढ़कर सुनाइए –


उत्तर : 

कालू 

लालू

तालू 

बालू 

शालू

भालू’ शब्द में ‘भा’ और ‘लू’ अक्षर जुड़े हुए हैं। यदि ‘भा’ की जगह ‘का’, ‘ला ’, ‘ता’, ‘बा’, ‘शा ’ जोड़ें, तो क्या शब्द बनेगा? इन्हें लिखिए और पढ़कर सुनाइए –


5. सबसे बड़े पत्तों में हरा रंग भरिए –

सबसे बड़े पत्तों में हरा रंग भरिए –


उत्तर : 

सबसे बड़े पत्तों में हरा रंग भरिए –


aa




 Class 1 Hindi NCERT Solutions | Reprint 2025-26



Previous
Next Post »