Search Post on this Blog

Chapter 14 Class 1 Hindi NCERT Solutions | बरखा और मेघा | Reprint 2025-26

Chapter 14 Class 1 Hindi NCERT Solutions Barkha aur Megha,

Chapter 14 Class 1 Hindi NCERT Questions Answer,

Chapter 14 Class 1 Hindi NCERT Sarangi Solutions,

Chapter 14 Class 1 Hindi NCERT Solutions Barkha aur Megha,

मिलकर पढ़िए " बरखा और मेघा"

एक बार की बात है, दो सहेलियाँ  थीं— एक मुर्गी और एक बतख।

मुर्गी का नाम था— मेघा। बतख का नाम था— बरखा। उनके

तीन-तीन बच्चे थे। वे सब मेला देखने दूसरे गाँव जा रहे थे।


रास्ते में नदी आ गई। मेघा ने कहा, “हम नदी कैसे पार करेंगे?

हम तो डूब जाएँगे।” बरखा ने कहा, “हम सब तैरकर नदी पार कर लेंगे।”

मेघा ने पूछा, “वो कैसे?”

बरखा ने सबको पास बुलाया और अपनी जुगत बताई।

सब खुशी से उछल पड़े — हुर्रे!

वे सब नदी पार कर गए।


 "बरखा और मेघा" कहानी का सारांश:


यह कहानी दो सहेलियों मुर्गी (मेघा) और बतख (बरखा) की है। दोनों अपने-अपने तीन बच्चों के साथ मेले में जाने के लिए दूसरे गाँव जा रही थीं। रास्ते में उन्हें एक नदी मिली।

मेघा को डर था कि वे सब डूब जाएँगे, क्योंकि मुर्गी तैरना नहीं जानते है। 

तब बरखा ने अपनी समझदारी से एक उपाय (जुगत) बताई जिससे सब सुरक्षित नदी पार कर सकें। बत्तख अच्छे तैराकी होते है, इस कारण से बरखा ने मेघा और उसके बच्चे को अपने ऊपर बैठा कर , एक एक करके नदी पार कर दिया। 

बरखा की बुद्धिमानी से सभी ने नदी पार कर ली और खुशी से “हुर्रे!” बोलकर खुशियाँ मनाईं।


नैतिक शिक्षा (Moral of the Story)

मुश्किल समय में घबराना नहीं चाहिए, सोच-समझकर उपाय करना चाहिए।

मित्रता में भरोसा और सहयोग सबसे ज़रूरी होता है।

बुद्धिमानी और एकता से हर कठिनाई का समाधान मिल सकता है, जैसा कि बरखा जैसे बुद्धिमान और समझार मित्र के कारण , सब लोग नदी पार कर लिए। 


बातचीत के लिए:

1. मेघा और बरखा ने बच्चों के साथ नदी कैसे पार की?

उत्तर :

 मुर्गी ( मेघा और उसके बच्चे) को तैरना नहीं आता था लेकिन बत्तख ( बरखा और उसके बच्चे ) को तैरना आता था। बरखा (बतख) ने मेघा और उसके बच्चे को अपने ऊपर चढ़ा कर एक एक करके नदी पार कराया होगा। बरखा के तीनो बच्चे अपने से नदी पार की होगी। 


2. मेघा और बरखा के बच्चों ने मेले में क्या-क्या किया होगा?

उत्तर :

मेघा और बरखा के बच्चों ने मेले में झूले झूले होंगे, खिलौने और गुब्बारे खरीदे होंगे, मिठाइयाँ और चाट खाई होगीं। वे बहुत मस्ती किए होंगे।


3. मेले से घर लौटते समय मेघा और बरखा के बच्चे आपस में क्या बातें कर रहे होंगे?

उत्तर :

बच्चे आपस में अपने अनुभव एक-दूसरे से बाँट रहे होंगे जैसे  “मेला कितना अच्छा था!”, चाट कितना स्वादिष्ट था, “झूला बहुत मज़ेदार था!”, “अगली बार फिर चलेंगे!”, आदि। 

 

4. मेला आपके घर से कितनी दूर लगता है? आप वहाँ कैसे पहुँचते हैं?

उत्तर :

हमारे घर से मेला लगभग एक किलोमीटर दूर, मंदिर के पास लगता है। हम वहाँ पैदल जाते हैं


5. नीचे दिए चित्र को देखिए और गिनकर बताइए कि मुर्गी और बतख के कितने-कितने बच्चे है–

नीचे दिए चित्र को देखिए और गिनकर बताइए कि मुर्गी और बतख के कितने-कितने बच्चे है–


उत्तर :

मुर्गी (मेघा) के तीन बच्चे हैं और बतख (बरखा) के भी तीन बच्चे हैं, कुल मिलाकर 6 ( छह ) बच्चे है। 

नीचे दिए चित्र को देखिए और गिनकर बताइए कि मुर्गी और बतख के कितने-कितने बच्चे है–



aa



 Class 1 Hindi NCERT Solutions | Reprint 2025-26



Previous
Next Post »